रायपुर। राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय में साइंस से स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए छात्राओं को इस साल भी इंतजार करना पड़ेगा। प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिलने के कारण कोर्स नहीं शुरू होगा।
तीन वर्ष पहले कालेज में बाटनी और पीजीडीसीए कोर्स शुरू करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को आवेदन दिया गया था। आवेदन करने के बाद कोरोना आ गया, जिसके कारण आवेदन प्रक्रिया में कोई काम नहीं हो सका। पिछले वर्ष उम्मीद थी कि कोर्स शुरू होने की अनुमति मिल जाएगी। लेकिन नहीं मिल पाई थी।
इस साल भी नए कोर्स शुरू करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, लेकिन प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिलने के कारण कालेजों को स्वीकृति पत्र नहीं मिला है। छात्राओं को इस साल भी बाटनी और पीजीडीसीए करने के लिए दूसरे कालेजों में जाना पड़ेगा। कालेज का नाम कला एवं वाणिज्य है, लेकिन यहां पर साइंस की भी पढ़ाई होती है।
स्नातक में साइंस की पढ़ाई होती है। स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने के लिए छात्राओं को दूसरे कालेज जाना पड़ता है।साइंस में बाटनी शुरू हो जाने से छात्राओं को स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।एमए होम साइंस शुरू करने के लिए भी आवेदन किया गया है। बीए होमसाइंस की पढ़ाई करने वाली छात्राओं के लिए अच्छा विकल्प मिल जाएगा।
छत्तीसगढ़ कालेज में इस सत्र से एमएससी बाटनी की पढ़ाई होगी शुरू
शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ कालेज में इस सत्र से एमएससी बाटनी की पढ़ाई शुरू हो रही है। कालेज के प्राचार्य अमिताभ बैनर्जी ने बताया कि शिक्षा सत्र 2023-24 से स्नातकोत्तर में दो नए कोर्स एमएससी बाटनी और एमए मनोविज्ञान शुरू हो रहे है। वहीं स्नातक में बीएससी कंप्यूटर विज्ञान की पढ़ाई भी शुरू होगी।
इन पदों की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से मान्यता भी मिल गई है। नए कोर्स शुरू होने के साथ ही संचालित करने के लिए तीन शिक्षकीय और तीन गैर-शिक्षकीय पदों की स्वीकृति भी मिल गई है। तीन प्राध्यापकों के साथ तीन लैब प्रयोगशाला परिचारक और तीन तकनीशियन की भर्ती की जाएगी।
स्नातक के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में स्नातक कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गई है। विश्वविद्यालय से संबद्ध आटोनामस कालेजों में आवेदन शुरू हो गए है। विश्वविद्यालय ने प्रवेश के लिए पोर्टल भी खोल दिया है। छात्रों ने आवेदन करना भी शुरू कर दिए हैं।
विश्वविद्यालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 16 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करनी थी। लेकिन सभी बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आ जाने के वजह से विश्वविद्यालय ने पोर्टल को पहले ही खोल दिया है, ताकि अभी से छात्र आवेदन कर सकें।