दिल्ली।छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की बैठक दिल्ली में चल रही है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेनूगोपाल, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मोहन मरकाम, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मो.अकबर, शिव डहरिया, प्रेमसाय सिंह टेकाम, चरणदास महंत, कवासी लखमा, सत्यनारायण शर्मा सहित कांग्रेस नेता शामिल हैं।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।