रायपुर। अवैध रेत खनन फिर प्रारंभ हुआ शिवनाथ नदी से लगा धन देशरा ग्राम में फिर अवैध रेत खनन चालू हुआ इसके पहले भी होता था आसपास के लोग द्वारा माइनिंग विभाग में जानकारी देने के बाद माइनिंग में विभाग द्वारा कार्यवाही करने पर अवैध रेत खनन बंद हुआ मगर फिर पुनः चालू हुआ अवैध रेत खनन के मामले को भाजपा द्वारा लगातार उठाई जा रही है जगह-जगह मगर इस पर सरकार प्रशासन मौन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रहा क्या कारण समझ से परे किसके द्वारा अवैध रेत खनन किया जा रहा है।