धरसींवा – बरसात आते ही कई जगहों पर विद्युत प्रवाह से जान जाने का खतरा रहता है वैसे ही औद्योगिक क्षेत्र फेस टू स्थित ग्राम सांकरा वार्ड नं 18 पर रोड स्थित बिजली ट्रांसफार्मर से किसी भी की जान जा सकती है दरअसल यहां आस-पास लोगों के अनुसार इस रोड पर बरसात आते ही रोड पर बरसात का पानी भर जाता है और और ट्रांसफार्मर से लगे पेड़ पौधे, केबल ज़मीन पर लटका हुआ है जिसमें विद्युत प्रवाह हो रहा है ऐसे में कभी भी पानी पर करंट आ सकता है पानी भरने से लोग गड्ढे युक्त सड़क किनारे होकर जाना पड़ता है फिर भी विद्युत विभाग को विद्युत केबल दुरूस्त करने समय नहीं है आखिरकार विभाग किसी भी की नहीं सुन रहे हैं।
रोजाना सैकड़ों स्कुली बच्चो को जान का खतरा
स्कूल खुलते ही इसी रोड पर सैकड़ों स्कुली बच्चो को इसी रोड पर होकर से गुजरना पड़ता है, रोड पर बरसात का पानी भर जाने से जान जोखिम डाल ट्रांसफार्मर किनारे से होकर जाना पड़ता है ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है।