सरगुजा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सलगवां कला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के 5 साल का रिपोर्ट कार्ड देखा जाए तो वो जीरो बटा सन्नाटा है, इसलिए अब कांग्रेस की विदाई का समय आ गया है।
अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 5 साल 30 टक्का-भूपेश कक्का की सरकार चलाई। कांग्रेस ने सिर्फ सट्टा का धंधा किया और गरीबों को लूटने का काम किया। बता दें कि दूसरे चरण के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।