कांग्रेस के घोषणा पत्र समिति में अध्यक्ष के रूप में नहीं रहूंगा : टीएस सिंहदेव


रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, इस बार वे घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष नहीं रहेंगे। टीएस सिंहदेव ने कहा कि, कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष के रूप में तो मैं नहीं रहूंगा। क्योंकि अब समय उतना नहीं बचा कि सभी से बात हो सके। श्री सिंहदेव ने कहा कि, मैंने कहा भी है मैं समिति में नहीं रहना चाहूंगा। हां सदस्य के रूप में या फीडबैक देने के लिए मैं हमेशा उपलब्ध हूं।


विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि, पार्टी टिकट देगी तो लड़ेंगे। उन्होंने कहा, मैंने कहा था- अगर मैं टीम में कंट्रीब्यूट कर सकता हूं… तभी खेलूंगा। मैं चाहूंगा कि मेरा सलेक्शन हो। मुझे लगता है मैं टीम में योगदान दे सकता हूं। अगर सलेक्शन हुआ तो मैं खेलूंगा। वहीं टीम का वाइस कैप्टन बनने को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि, अभी तक के लिए बना हूं… अगली सीरीज के लिए सलेक्शन होना है। उसमें अगर सलेक्शन हुआ तो खेलेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *