युवाओं को प्रतिवर्ष 30 लाख नौकरी
राजिम विधानसभा में दो दर्जन से अधिक गाँवो में किया जनसंपर्क
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा के विभिन्न गांव में पहुंचकर लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू, इस क्षेत्र के पूर्व पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष भाव सिँह साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत पुष्पा साहू, ब्लॉक अध्यक्ष रुपेश साहू सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ जनसम्पर्क किया।
कांग्रेस प्रत्याशी ने विभिन्न गांवों में मतदाताओं से रूबरू होकर जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया ।गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ग्राम शिर्रीकला, पोलकर्रा, रोबा, गदही डीह, दर्रीपार, चैतरा, सेदर, बरुला, बेलर, बोड़की,चरोदा, कुडेल छुईया,तरीघाट,रोहिना, भैंसातरा,बेलटुकरी,लाफ़ेन्दी,धुमा,श्यामनगर,रजनकटा,कोचवाई, कोपारा,टेका में जनसम्पर्क किया।
प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे प्रत्याशी बनाने के लिए हाई कमान को धन्यवाद। महासमुंद लोकसभा की जनता का सेवा करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी काम नहीं करूंगा जिससे इस लोकसभा की जनता का सर झुकाना पड़े। हमेशा ऐसा कार्य करूंगा जिससे वे सम्मान से सिर उठाकर चल सकें। चुनाव जीतने के बाद कार्यकर्ताओं से सतत संपर्क रहेगा। गुटबाजी से दूर रहूंगा। मैं राजनीतिक रिश्ता नहीं पारिवारिक रिश्ता बनाता हूं। आप सभी मुझे भी अपना परिवार का हिस्सा बनाएं सबको साथ लेकर चलूंगा। घमंड, अभिमान की बात नहीं करूंगा।चुनाव जीतने के बाद विजन के साथ काम करेंगे। यहां की जो भी बात होगी वह राज्य और केंद्र में जरुर उठाएंगे।प्रमुख कार्यकर्त्ता सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस,जोन, सेक्टर, बूथ प्रभारी, सभी प्रकोष्ठ के सदस्य गण, सहित वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता गण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद थे।