फरसगांव :- राष्ट्रीय राजमार्ग 30 ग्राम मससुकोकोडा जंगल पास मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन ने रोड पार कर रहे लकड़बग्घा को ठोकर मार दी जिसकी मौके पर ह मौत हो गई ।ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग के कर्मचारी को घटना में पहुचकर जांच पंचनामा के बाद वन विभाग के द्वारा मृत लकड़बग्घा का पशु विभाग के डॉक्टर से पोस्टमार्टम करवाने के बाद मस्सुकोकोडा जंगल मे ही मृत लकड़बग्घा का दाहसंस्कार किया गया । इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी केशकाल सेवक राम ठाकुर सहित वन विभाग के अन्य कमर्चारी उपस्तिथ रहे ।