जशपुर। जशपुर जिले की एक अविवाहित युवती की पहले शाइी डॉट कॉम के माध्यम से जान पहचान हुई, फिर फेसबुक पर दोस्ती हुई। इसके बाद आरोपी युवक ने युवती की प्राइवेट वीडियो बना ली और उस अश्लील वीडियो को सोशल साइट्स पर अपलोड कर वायरल कर दिया।








आरोपी युवक, सबरी मठ जलालपुर सारण निवासी (27) के रोहित प्रसाद को पुलिस दिल्ली से पकड़ कर जशपुर लेकर आई है। मामला थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत का है। आरोपी के विरुद्ध थाना कुनकुरी में भादवि की धारा 509 ख, व 67 ए, आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
जानें पूरा मामला
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 17 जनवरी 25 को थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके द्वारा वर्ष 2023 में मेट्रोमैनी साइट शादी डॉट कॉम पर, शादी के संबंध में अपना बायोडाटा अपलोड किया गया था, जिस पर आरोपी रोहित प्रसाद ने मोबाईल फोन के माध्यम से उसे रिक्वेस्ट भेजा तो, प्रार्थिया के द्वारा उक्त रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया गया व मैसेज के माध्यम से पीड़िता युवती व आरोपी रोहित प्रसाद के मध्य मोबाइल नंबर का आदान प्रदान हुआ। फिर दोनों के बीच मोबाइल फोन के माध्यम से बातचीत होने लगी।
इसी दौरान दिनांक 21 दिसंबर 23 को आरोपी रोहित प्रसाद के द्वारा पीड़ित युवती के साथ वाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की गई। बातचीत के दौरान पीड़िता को बहला फुसलाकर कर उसकी निजी अंग को प्रदर्शन करने हेतु कहने पर, पीड़िता के द्वारा आरोपी पर विश्वास करते हुए अपने निजी अंगों का प्रदर्शन किया गया, जिसे की आरोपी रोहित प्रसाद के द्वारा अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया।