Horoscope Today 26 August 2023: मेष, तुला, धनु, मीन राशि वालों को हो सकता है नुकसान, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल


Horoscope Today 26 August 2023: ज्योतिष के अनुसार 26 अगस्त 2023, शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज तुला राशि वाले किसी यात्रा पर जाने की योजना भी बना सकते हैं. छोटे बच्चे आज आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं. अन्य राशि वालों के लिए शनिवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आपको ऑफिस में अपनी सहकर्मियों से ताल मेल बनाकर आगे बढ़ाना अच्छा रहेगा. आप किसी काम को आसानी से पूरा कर पाएंगे. वरिष्ठ सदस्य यदि आपको  कोई मार्गदर्शन दे, तो आप उसे पर अच्छा चलकर अच्छा नाम कमाने मे कामयाब रहेंगे. आप अपने किसी काम को कल पर ना टालें, नहीं तो समस्या हो सकती है. यदि लंबे समय से आपका कोई संम्पति संबंधित विवाद कानून में चल रहा था, तो उसमें  आपको जीत मिलेगी.

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आप किसी काम को उत्साहित होकर करेंगे, तो उसमें आपको कोई नुकसान हो सकता है, लेकिन  आप किसी को भी बिना मांगे सलाह ना दे. व्यापार के लिए आप कुछ नयी योजनाएं बनाएंगे, जिनसे आपको लाभ होगा. आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. कारोबार में आपकी कोई नई डील अटक सकती है .

मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा.  आपको अपने रोज के कामो को समय से पुरा करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती हैं. आप कोई नया काम करने के लिए सोच विचार कर सकते हैं, तो आज आप उसे कल पर ना टालें और आपकी मेहनत रंग लाएगी. तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह आज दूर होगी. विद्यार्थियों को पढाई में समस्या आने के कारण तनाव मिलता दिख रहा है

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज कला कौशल में सुधार लेकर आएगा. व्यापार में वृद्धि होगी. आपका मन  पूजा पाठ में खूब लगेगा और आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बनेंगे. कोई नई डील आज आपकी शर्तों के मुताबिक फाइनल होगी, लेकिन उसमें  आप अपने बिजनेस पार्टनर से बातचीत अवश्य करें, तभी हां करें, नहीं तो कोई नुकसान हो सकता है.

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्याएं लेकर आएगा. यदि आपने किसी काम को भाग्य के भरोसे छोडा, तो उसने आपको कोई नुकसान हो सकता है और नौकरी में आप जितनी मेहनत करेंगे, उतना फल न मिलने से  आपको थोड़ी निराशा होगी. विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है, जिसके कारण उनकी पढ़ाई पर भी असर पड़ेगा. भाई के विवाह में यदि कोई बात आ रही थी, तो वह  किसी परिजन की मदद से दूर होगी.

कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन रचनात्मक कार्य में पूरी रुचि दिखाएगे और आपको दूसरों के मामलों से दूर रहना होगा, नहीं तो आपको बेवजह का तनाव मिल सकता है. आप अपनी कला से  लोगों को हैरान करेंगे और आपका कोई धन संबंधित मामला सुलझता दिख रहा है. आप किसी को धन उधार देने से बचे और अपने रूपए पैसे का पूरा हिसाब रखें.

तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन वाणी व व्यवहार में मधुरता लेकर आएगा. कारोबार में आप अच्छा धन लगा सकते हैं, लेकिन परिवार में  किसी से आपको खरी खोटी सुनने को मिल सकती है. आप वाणी की मधुरता को बनाए रखें और संतान के भविष्य से जुड़ा आपको कोई अहम फैसला लेना पड़ सकता है. माता-पिता से आप किसी मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. आपको अपने भविष्य में कुछ धन संचय करने पर विचार विमर्श करना होगा और आप बिजनेस में एक अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे. एक से अधिक स्रोतों से प्राप्त होने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आप  किसी को धन उधार देने से बचे, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है.

धनु राशि ( Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन मेहनत व लगन से काम करने के लिए रहेगा. आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा, लेकिन कार्य क्षेत्र में  आपका अपने पार्टनर के किसी बात से मूड खराब हो सकता है. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग में आ रही बाधा को दूर करने के लिए उनके हेलो से बातचीत करनी होगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग  साथी को लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा सकते हैं.

मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों को अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा और यदि आपको  कोई डील फाइनल करने को मिले, तो हस्ताक्षर बहुत ही देखभाल कर करें, नहीं तो आप कहीं गलत हस्ताक्षर कर सकते हैं. संतान के कार्य से  आपका मान सम्मान बढ़ेगा, उन्हें  किसी अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. सरकारी योजना में धन लगाने से आपको भविष्य में अच्छा लाभ मिलने की पूरी उम्मीद बनती दिख रही है.

कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है. अभी आपके काम में कुछ बाधाएं आ रही थी, तो आज आप उन्हे दूर करने में कामयाब रहेंगे और बिजनेस कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं. आप अपने घर को रेनोवेट कराने पर भी अच्छा खासा ध्यान देगे. आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बढ़ाएं आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी.

मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों को आज अपनी सेहत को लेकर कोई लापरवाही नहीं करनी है और नौकरी में आप अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. आपकी आय  मे वृद्धि होगी. परिवार के किसी सदस्य के व्यवहार को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे. संतान के लिए  आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. आपका कोई काम  आपके लिए नयी समस्या खड़ी कर सकता है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *