Horoscope Today 17 August 2023: वृष, तुला, मकर, मीन राशि वाले स्वास्थ्य का रखें ध्यान, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल


Horoscope Today 17 August 2023: ज्योतिष के अनुसार 17 अगस्त 2023, गुरुवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. वृषभ राशि वालों को आज अत्यधिक मेहनत करनी होगी, उसके बाद ही उन्हें कोई राहत मिलती दिख रही है. आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देना होगा. अन्य राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है.  नौकरी में कार्यरत लोगों को काम मिलेगा और प्रमोशन भी मिल सकता है. जो लोग ऑनलाइन कार्य करते हैं, उन्हें आज कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की पूरी उम्मीद है, लेकिन आपको  कुछ अजनबी व ठगी लोगों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपके कोई नुकसान करवा सकते हैं. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी.

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन खर्चा भरा रहने वाला है. आपको  कुछ ऐसे खर्चे होंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे. आपके घर  किसी परिजन का आगमन हो सकता है. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है और सामाजिक क्षेत्रो में आगे बढने से  आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.

मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है.  आपका रूखा व्यवहार परिवार के लोगों को पसंद नहीं आएगा, इसलिए आप अपने घर में यदि किसी से कोई मदद मांगेंगे, तो आपको  आसानी से मिल जाएगी, लेकिन यदि आपने किसी संपत्ति का सौदा किया, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें आप किसी काम को लेकर जिद ना करें, नहीं तो परिवार के सदस्यों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है.

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने के लिए रहेगा. यदि आप अपने आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी, लेकिन आप अपने कामों की सूची बनाकर आगे बढ़े और अपने आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से  किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है. माता पिता के आशीर्वाद से  आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.

सिंह राशि (Leo)
सिहं राशि के जातकों के लिए आज दिन सुख शांति भरा रहने वाला है.  आपको अपने कामों में कुछ देरी हो सकती है. नौकरी पैसा लोगों को आज आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ना होगा और आप अपनी घरेलू जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे. आप परिवार के सदस्य के साथ ही मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. आपको  विदेश में रह रहे परिजन के आने के योग बनते दिख रहे हैं. आपको आज आप कुछ समय मनोरंजन के कार्यक्रम में  व्यतीत करेंगे.

कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी काम में लापरवाही दिखाने से बचने के लिए रहेगा और आप  अपने कामों को लेकर संतुष्ट होगे, लेकिन आप किसी और की बातों पर ध्यान ना दें. अपने कामों को पूरा करने के लिए आपको अत्यधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. आपको छोटी-छोटी बातों को लेकर पारिवारिक रिश्तों में बहुत ही सुझ बुझ दिखानी होगी. आपको एक से अधिक स्त्रोतो  से आय प्राप्त होगी.

तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन लाभदायक रहने वाला है.  परिवार में आप ज्यादा से ज्यादा समय लोगों की समस्याओं को सुनने में लगाएंगे. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज प्रमोशन मिल सकता है. माता-पिता के आशीर्वाद से आपका  कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. आपको परिवार में महिलाओं के खर्चों को कम करने में मदद मिलेगी और यदि परिवार में किसी सदस्य को कोई सलाह  पर अमल अवश्य करेंगे.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन बहुत ही सुझबुझ दिखाकर आगे बनने के लिए रहेगा. आप कार्य को करने में कोई खूब मन लगाएंगे और तरक्की करेंगे, लेकिन जीवन साथी की ओर से आपको  कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है. आपने यदि कोई पहले निवेश किया था, तो उससे  आपको कोई नुकसान भी हो सकता है. किसी नई प्रॉपर्टी को खरीदने का सपना भी  आपका पूरा होगा.

धनु राशि ( Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यस्तता  भरा रहने वाला है.  आप अपनी सुविधाओं की वस्तुओं पर पूरा ध्यान देंगे और उन्हें पूरा करने में आप अच्छा खासा धन भी खर्च करेंगे. नौकरी में आपको आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है.  कार्य क्षेत्र में यदि अपने कामों पर ध्यान नहीं दिया, तो वह आपके लिए बाद में कोई समस्या खड़ी कर सकते हैं. भाई व बहनों से चल रही समस्या आज दूर होगी.

मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है और आपके परिजनो व मित्रों से यदि  कोई समस्या चल रही थी, तो वह आज दूर होगी और आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती करेंगे. आप परिवार के सदस्यों का सपना  पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे और अपने परिवार के रिश्तो को मजबूत करने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ेगे, इसलिए  आप एक से अधिक कामों के और भी अग्रसर रहेंगे.

कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन  मानसिक शांति दिलाने वाला रहेगा. आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से  आपको खुशी होगी और बिजनेस कर रहे लोग तरक्की की राह पर चलेंगे, लेकिन आप अपने कामों को लेकर थोड़ा व्यस्त रहेंगे. आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का लोग बनते दिख रहे हैं. आपकी किसी गलती का परिवार के सदस्यों को खामियाजा भुगतना  पड़ सकता है. ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा.

मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए  आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है.  आपको पेट संबंधित समस्या हो सकती है, इसलिए आप अपने खानपान पर पूरा ध्यान दें और अत्यधिक तले हुए भोजन से परहेज रखें.  कार्यक्षेत्र में आप अपने किसी काम को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़े, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है और अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है. परिजनों के साथ कछ समय परिवार की समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *