Horoscope Today 10 August 2023: मेष, कर्क, सिंह, मीन राशि वाले रहें सतर्क, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल


Horoscope Today 10 August 2023: ज्योतिष के अनुसार 10 अगस्त 2023, गुरुवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. मकर राशि वालों के घर  किसी परिजन का आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे. यदि परिवार के किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्याओं को लेकर आप परेशान है. अन्य राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-


मेष राशि (Aries)
मेष राशि के सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. आपको आपके किए गए कामों के लिए सराहना मिलेगी और परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से  किसी छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन भी हो सकता है. आप अपनी वाणी की मधुरता बनाए रखें और परिवार में यदि आपने किसी को कोई सलाह दी थी, तो आज आपको उनसे खरी खोटी भी सुनने को मिल सकती है .

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है  और आपकी संपत्ति में भी ईजाफा होगा. भाग्य का साथ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे. परोपकार के कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगे. आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होंगी. आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए आज कुछ प्रयास करेंगे, जिनमें आपको सफलता भी अवश्य मिलेगी.

मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन आपके लिए भाग दौड़ भरा रहने वाला है. परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे. आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा. आप किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकते है. आपका सगे संबंधियों से यदि कोई मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी  बातचीत के जरिए दूर होगा. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो आपके  रिश्ते खराब हो सकते हैं.

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के लिए दिन उतार चढ़ाव लेकर आएगा और नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी कार्य को करने की योजना बना रहे थे, तो उनकी वह इच्छा भी  पूरी होगी. संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.  आपका ध्यान भगवान के भक्ति में लगेगा, जिसे देखकर परिवार के सदस्यों को हैरानी होगी. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोग  अत्यधिक मेहनत करें.

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए  दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपको अपने किसी मित्र के कहने में आकर किसी योजना में धन लगाने से बचना होगा और आप अपने कामों पर फोकस करेंगे, तभी आपके सभी काम पूरे हो सकेंगे. परिवार में लोग  आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे.  आपको शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी.

कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए दिन  ऊर्जावान रहने वाला है. आज आपके अंदर एक्सटा एनर्जी विराजमान रहेगी, लेकिन आप उसे सही कामों में लगाएं और आप अपनी सोच को सकारात्मक  बनाये, तो इससे आपका कोई नुकसान हो सकता है और साझेदारी में किसी काम को करने से  आपको अच्छा लाभ मिलेगा. आप अपने गुस्से पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है.

तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए  दिन  सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है. आप अपने प्रियजनों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको अपनी समस्याओं का समाधान मिल सकेगा, लेकिन आप कुछ उलझनो  के कारण  कोई गलत डिसीजन ले सकते हैं, जिससे बाद आपको समस्या होगी. आप जीवन साथी के लिए कोई उपहार लेकर आएंगे, जिसमें आप अच्छा खास खर्चा करेंगे.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है. आज आपको सोचे समझे सभी काम पूरे होंगे, जिससे आपको खुशी होगी. यदि आपने  संतान के भविष्य के लिए कुछ धन निवेश करने के लिए सोच विचार किया था, तो आज आपकी वह  इच्छा भी पूरी हो सकती है. घुमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा पर मार्ग प्रशस्थ होंगे.

धनु राशि ( Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन खर्चा भरा रहने वाला है. आप अपनी आय  पर ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है और विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे. आपको भाई के विवाह में आ रही समस्या के लिए अपने किसी मित्र से बातचीत करनी पड़ सकती है, तभी वह समस्या दूर हो सकेगी. आप अपनी संतान की पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे वह यदि किसी कलह को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आप उससे बाहर निकलेएंगे.

मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्याओं भरा रहेगा, क्योंकि आज आपको बिजनेस में कामों को लेकर कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आपको  किसी महिला मित्र से लाभ मिल सकता है, लेकिन परिवार में किसी सदस्य की बात को लेकर आपका मन प्रसन्न रहेंगा. कार्य क्षेत्र में आपके ऊपर कामों का बोझ बढ़ सकता है, जिससे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है.

कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा. आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी और आप दिन का काफी समय आप व्यवसाय के कामों को करने में व्यतीत करेंगे. आपके कुछ विरोधी परास्त होंगे और कार्यक्षेत्र में आपको शत्रुओं के इरादे को समझना होगा, तभी आगे बढ़ना होगा. यदि आपने शेयर मार्केट में धन का निवेश किया था, तो शायद आपको अच्छा लाभ मिल सकता है.

मीन राशि (Pisces)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. आज आपके किसी काम को लेकर लंबी दुरी की यात्रा पर जाने के योग बनते दिख रहे हैं और आप  परिवार के सदस्यों के साथ किसी  कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जिसमें आप खर्चा भी अच्छा खासा करेंगे, लेकिन आपके कुछ मित्र आपके शत्रु बन सकते हैं, जिन्हें आपको पहचाना होगा, नहीं तो वह आपको कोई नुकसान पहुंचा सकते हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *