रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। आज दोपहर 12ः45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंग। एयरपोर्ट में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद शाह एयरपोर्ट पर ही लंच करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर से भिलाई के लिए रवाना होंगे। भिलाई में जयंती स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम में भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान ओम माथुर, अरुण साव समेत दिग्गज मौजूद रहेंगे। सभा के बाद पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले के घर जाएंगे। मुलाकात के बाद बालाघाट के लिए रवाना होंगे। शाम 4 बजे बालाघाट अमित शाह पहुंचेंगे।
अमित शाह बीजेपी की गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे
उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। वहां अमित शाह बीजेपी की गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे। सीएम शिवराज, वीडी शर्मा समेत दिग्गज मौजूद रहेंगे। मोदी सरकार के 9 साल सुशासन को लेकर कार्यक्रम होगा वहां वे सभा के बाद प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा करेंगे। 27 जून को शहडोल में पीएम मोदी यात्रा का समापन करेंगे।