महासमुंद। प्रभाष- कृति की फिल्म आदिपुरुष रिलीज़ होते विवादों में घिरी हुई हैं। इस फिल्म के छपरी डायलॉग के कारण ये आदिपुरुष के निर्माताओं की जमकर आलोचना की जा रही है. वहीं, महासमुंद शहर सहित जिले के सभी ब्लॉक में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा आदिपुरुष फिल्म के विरोध में महासमुंद के बारोंडा चौक और पिथौरा के बार चौक में पुतला दहन किया गया।
बता दें कि आदिपुरुष फिल्म का लगातार हिंदू संगठनों और हिंदू समाज द्वारा विरोध किया जा रहा है। बजरंग दल ने कहा आदिपुरुष फिल्म रामायण के मद्देनजर बनाया गया है। जिसमें भगवान राम हनुमान जी सहित सभी पात्रों के संवाद अशोभनीय अमर्यादित है। जिससे हिंदू समाज आहत है। उक्त फिल्म के किरदारों को लेकर भी आपत्ति जताया गया था।आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग करते उक्त फिल्म के डायरेक्टर ओम रावत और डायलॉग राइटर मनोज मुंतजिर का पुतला दहन कर विरोध किया गया।