Himani Narwal Murder Case: हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। खबरों की मानें, तो रोहतक पुलिस ने हिमानी हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसको लेकर पुलिस आज बड़ा खुलासा कर सकती है।






दरअसल, हरियाणा कांग्रेस की युवा नेता हिमानी नरवाल की हत्या के बाद उनके शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया गया था। उनकी लाश रोहतक के सांपला के बस स्टैंड के पास से बरामद की गई थी। यह पूरा मामला 1 मार्च की सुबह 11 बजे के करीब का है। जब पुलिस को मामले की जानकारी दी गई थी। किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी थी कि बस स्टैंड के पास नीले रंग का लावारिस सूटकेस पड़ा हुआ है जिसके बाद मौके पर पहुंची और सूटकेस खोला तो उसमें से एक युवती का शव बरामद हुआ। ये शव किसी और का नहीं, बल्कि कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल का ही था.
ये वही हिमानी नरवाल थीं, जिनकी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। हालांकि, उनकी हत्या किसने की। अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। अब पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, तो जल्द ही इस हत्याकांड से पर्दा उठ सकता है।