तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक को मारी जोरदार टक्कर, 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत


रायगढ़। CG ACCIDENT NEWS : जिले में सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहां 2 युवकों की मौत हो गई है। दोनों सड़क किनारे खड़े होकर ऐग रोल खा रहे थे। तभी ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई है। चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। हादसा जूटमिल थाना क्षेत्र में हुआ है।


डूमरमुड़ा गांव में प्रफुल्ल यादव अपने एक साथी के साथ रविवार रात को गांव के चौक पर गया था। जिस जगह पर हादसा हुआ है वह रायगढ़-ओडिशा नेशनल हाईवे है। दोनों युवक वहां पर एग रोल खाते खड़े थे। ठीक इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों के टक्कर मार दी। दोनों सिर के बल कुछ दूर जाकर गिर गए, जिससे अधिक खून बह जाने के कारण दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ हो गई और जमकर हंगामा किया। करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद लोगों को शांत कराया गया। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि ड्राइवर को जल्द पकड़ लिया जएगा। मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए सहायता राशि दी गई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। रात होने के कारण पीएम नहीं हो सका था। अब सोमवार को पीएम कर शव परिजनों को सौंपे गए हैं। पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *