भिलाई। हाई प्रोफाइल सीट पाटन विधानसभा यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी वर्तमान के प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मैदान में रहेंगे वहीं बीजेपी मैदान में उतारे हैं दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल को कहते हैं कि दिल्ली में ही तय हो चुका था की भूपेश बघेल के खिलाफ विजय बघेल को मैदान में उतारा जाएगा और भूपेश बघेल जी को घेरा जाएगा चुनाव आचार संहिता लगने में लगभग डेढ़ महीने का समय है ऐसा सूत्र कहते हैं इस पर बीजेपी 21 प्रत्याशियों का नाम घोषित कर चुका जिसमें प्रमुख नाम विजय बघेल यह क्षेत्र वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का क्षेत्र है वैसे तो भूपेश बघेल और विजय बघेल दोनों का ही क्षेत्र माना जा सकता है पाटन विधानसभा हर विधानसभा चुनाव में सुर्खी में रहता है खासकर जहां भूपेश बघेल एवं विजय बघेल मैदान में हो अन्यथा खेल एकतरफा हो जाता है दिलचस्प की बात है विजय बघेल वर्तमान में दुर्ग लोकसभा के सांसद है एवं चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं कार्यकर्ताओं की भी कोई कमी नहीं कांटे का टक्कर होने जा रहा है कौन किसको हरायेगा इस पर नजर रहेगी वैसे इनकी लड़ाई ब्लॉक स्तर से ही दोनों के बीच में रही है फायदा पाटन विधानसभा को ही हुआ है अब देखने वाली बात यह है की मतदाता किसी और झुकाव होता है दोनों ही छत्तीसगढ़ी विचारधारा के प्रत्याशी है मतदाताओं का परेशानी बढ़ गया चयन करें तो किस करें हां वर्तमान में भूपेश बघेल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं दूसरी ओर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल मतदाता किशोर करवट लेते हैं आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू।