रायपुर। प्रदेश में मार्च के दूसरे सप्ताह में लू का अलर्ट जारी हो गया है। IMD से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में गर्मी अब और भी बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने 16 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।








मौसम विभाग ने बताया है कि, अगले 24 घंटों में बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। कल 12 बजे तक के अलर्ट जारी किया गया है।
