दिल दहला देने वाली वारदात, जमीनी विवाद में एक महीने की बच्ची की हत्या


बिहार। दरभंगा जिले में जमीनी विवाद में एक महीने की बच्ची की जमीन पर पटककर हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।


दरअसल, सिंहवारा थाना क्षेत्र के भरवारा गांव में रविशंकर सिंह और रीता देवी के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। रविशंकर का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली रीता देवी और उसके बेटे अनूप कुमार ने घर में घुसकर बेटी को जमीन पर पटक दिया। इसके बाद फरार दोनों फरार हो गए।

पुलिस को सूचना देने के साथ ही पीड़ित परिवार बच्ची को लेकर दरभंगा DMCH अस्पताल पहुंचा। वहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दो महीने पहले रीता देवी और रविशंकर सिंह के बीच जमीन को लेकर जमकर मारपीट हुई थी. इस मारपीट को लेकर दोनों तरफ से सिंहवारा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। फिलहाल बच्ची की मौत मामले में पुलिस ने कहा कि घटना की सूचना मिली है। बच्ची के पिता से शिकायत और बयान लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *