रायबरेली। जिले के आधुनिक रेल कोच कारखाना स्थित अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर ने कथित रूप से अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मिर्जापुर निवासी 45 वर्षीय अरुण कुमार सिंह आधुनिक रेल कोच कारखाना स्थित अस्पताल में 2017 से नेत्र रोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात थे। वह कारखाना परिसर स्थित आवास में परिवार के साथ रहते थे। मंगलवार की रात उन्होंने जब फोन नहीं उठाया तो उनके सहकर्मी आवास पर पहुंचे, जहां उन्हें अंदर से दरवाजा बंद मिला। अनहोनी की आशंका पर उन्हें पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी दरवाजा तोडक़र अंदर गए तो घर में चिकित्सक अरुण का शव फंदे से लटकता मिला, जबकि उनकी पत्नी अर्चना (40), बेटे आरव (चार) और बेटी अरीबा (12) के शव भी वहीं पड़े हुए थे।
पुलिस को मौके से एक हथौड़ा मिला
फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मौके से जो साक्ष्य मिले हैं, उनसे लगता है कि बच्चों को नशे की दवा खिलाकर बेहोश किया गया और फिर उनके सिर पर वार किए गए। पुलिस को मौके से एक हथौड़ा मिला है। माना जा रहा है कि इसी से तीनों को मौत के घाट उतारा गया। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में यह पता चला कि डॉक्टर अवसाद से ग्रसित था। आसपास रह रहे लोगों के अनुसार परिवार को दो दिन पहले रविवार को देखा था। पुलिस ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।