वेतन विसंगति समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्यकर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर


रायपुर। चुनाव नजदीक है ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए वायदों को पूरा करवाने का स्वास्थ्यकर्मियों के लिए अच्छा मौका है। छत्तीसगढ़ में 40 हजार स्वास्थ्यकर्मियों ने वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल का आज दूसरा दिन है। स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल में चले जाने से चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से ठप है, अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


बता दें कि छत्तीसगढ़ के 12 संगठनों ने एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन बनाया है। इसमें छत्तीसगढ़ के 5 हजार 200 उप स्वास्थ्य केंद्र, 600 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 150 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 33 जिला अस्पताल और सभी मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी शामिल है।
ये सभी स्वास्थ्यकर्मी वेतन विसंगति, पदोन्नति समेत अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर बीते 21 अगस्त से अश्चितकालीन हड़ताल पर थे। स्वास्थ्य कर्मचारियों की ये हड़ताल नवा रायपुर के तूता धरना स्थल में पिछले 13 दिन से जारी थी। जिसमें दस अलग-अलग संगठन के 40 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने काम का बहिष्कार किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *