ईयरफोन लगाकर पार कर रहा था रेलवे ट्रैक, युवक के लिए मौत बनकर आई ट्रेन, जानिए क्या है पूरा मामला….


दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बता दें कि युवक कान में ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार कर रहा था और ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और अचानक सामने ट्रेन आ गई। जिसके बाद युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। फिर उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया ,जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


जानकरी के अनुसार दुर्ग जिले में एक 33 वर्षीय युवक शशांक दास ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की टक्कर से वो हवा में 100 फीट उछलकर दूर जा गिरा। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दोस्तों ने बताया कि शशांक हमेशा कान में इयर फोन लगाकर रखता था। इसी के चलते वो उनकी बात नहीं सुना और ट्रेन की चपेट में आ गया। शशांक के बड़े भाई ने बताया कि उसकी कुछ साल पहले ही शादी हुई थी। उसको एक साल की बच्ची है। दुर्घटना में उसकी मौत होने से मासूम बच्ची अनाथ हो गई। शशांक के जाने से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था। उसके शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *