बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सली उन्मूलन में लगे हॉक फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। जहां शुक्रवार तड़के मुठभेड़ के दौरान जवानों ने 14 लाख रुपये के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है। वहीं कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है।जानकरी के मुताबिक मारे गए नक्सली का नाम कमलु है जो की मूल रूप से बीजापुर (छत्तीसगढ़) का रहने वाला हैं। वह टाडा दड़ेकसा दलम का सक्रिय सदस्य था। घटना के बाद बालाघाट आईजी संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और सीईओ हॉक घटनास्थल पर पहुंचे हुए है। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, फिलहाल हॉक फोर्स के जवान मुठभेड़ में घायल हुए नक्सलियों को ढूंढनें के लिए सर्चिंग अभियान चला रहे है।