उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. शादी के एक दिन बाद यानी सुहागरात के दिन नवविवाहित जोड़े की मौत ने दोनों परिवारों को सन्न कर दिया. हालांकि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है.
बता दें कि 24 साल के प्रताप यादव ने बीते मंगलवार को 22 साल की पुष्पा यादव से शादी की. रातभर चले विवाह समारोह के बाद बुधवार को नवविवाहित जोड़ा उत्तर प्रदेश के बहराइच स्थित अपने घर लौटा. प्रताप और पुष्पा, शादी के बाद की कुछ रस्में पूरी करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए और अगली सुबह उठे ही नहीं.जबसुबह काफी देर हो गई तो परिवार वालों ने उन्हें जगाने की कोशिश की. हालांकि अंदर से काफी समय तक जब कोई आवाज नहीं आई तब घरवालों को चिंता सताने लगी. परिवार के सदस्यों ने खिड़की से झांका तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए. दोनों बेड पर निढाल पड़े हुए थे।
दंपति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई
बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के हवाले से कहा गया है कि उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चलता है कि दोनों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. अधिकारियों ने कहा कि दंपति की कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी. उन्होंने कहा कि कमरे में जबरन घुसने के कोई निशान या उनके शरीर पर चोट के भी निशान नहीं थेकैसरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि दंपति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी, जिससे कुछ आशंकाएं पैदा हुई हैं. उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है