भिलाई : अपोलो कॉलेज अंजोरा दुर्ग में 11000 दीये प्रचलित कर हनुमान चालीसा का पाठ एवं कीर्तन किया गया पूरा माहौल राम मये हो गया था कॉलेज के सभी स्टूडेंट एवं फैकेल्टी ने मिलकर अयोध्या में श्री राम विराजमान हुए इसका असर दुर्ग अंजोरा अपोलो कॉलेज में भी देखने को मिला सभी ने श्री राम के अभिनंदन में डूबा हुआ था.