श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में वार्षिकोत्सक का शानदार आगाज


श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई में वार्षिक उत्सव 2024-25 का का आयोजन दिनाँक 27 एवं 28 फरवरी को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा एवं डीन (अकादमिक) डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदन से किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय पराम्परा अनुसार पौधो से किया गया।







प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने अपने स्वागत भाषण में कहा, “वार्षिक उत्सव” विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता को निखारने का एक सशक्त मंच है। हमारे छात्र अकादमिक उपलब्धियों के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं, जो गर्व की बात है। डीन अकादमिक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा, “इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यह न केवल उनकी कला को मंच प्रदान करता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और समग्र विकास में भी सहायक होता है।”

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के छात्र सूरज द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी लोकगीत से हुई, जिसने दर्शकों को छत्तीसगढ़ी संस्कृति की मधुरता से जोड़ दिया। इसके बाद आरुष शर्मा ने अपनी मधुर आवाज़ में एकल गायन प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अमन तिवारी, अजय और गुलशन ने गिटार के साथ अपनी सुरीली प्रस्तुति दी, जिसने संगीतमय वातावरण बना दिया।योगिता और प्रतीक की जोड़ी ने अपने शानदार डुएट डांस से मंच पर धमाल मचा दिया। गर्ल्स ग्रुप डांस ने समन्वय और ऊर्जा से भरी प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बॉयज ग्रुप डांस ने दमदार प्रदर्शन कर माहौल को और अधिक उत्साहपूर्ण बना दिया।

विद्यार्थियों ने फैशन शो और रैंप वॉक में आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन शिवा तिवारी द्वारा किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *