भिलाई। जीवन आनंद फाउंडेशन व श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा सिविक सेंटर, जयंती स्टेडियम के समीप अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के श्रीमुख से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 25 अप्रैल से 1 मई तक किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज भव्य कलश यात्रा से की गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर पूरे सेक्टर -5 से कथास्थल सिविक सेंटर तक भ्रमण किया। कलश यात्रा में महाराष्ट्र एवं उड़ीसा के ढोल धमाल के साथ राउत नाचा समूह भी शामिल हुआ। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों के साथ कलश यात्रा सेंट्रल एवेन्यू होते हुए कथास्थल पहुंची। कलश यात्रा के दौरान भिलाईवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा का भिलाई आगमन 24 अप्रैल को हो रहा है, आयोजन समिति द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा।
कलश यात्रा का शुभारंभ संध्या 05 बजे सेक्टर -5 श्री गणेश मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में मौजूद महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कलश यात्रा शुरू की। यह कलश यात्रा गणेश मंदिर से सेंट्रल एवेन्यू होते हुए ग्लोब चौक के रास्ते सिविक सेंटर कथास्थल पहुंची। यहां वेदमंत्रों के साथ कथा स्थल पर पूजन किया गया। कलशयात्रा में प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भिलाईवासियों के लिए यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि यहां इतने वृहद रूप में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से भिलाईवासियों को एकांतेश्वर महादेव जी की कथा का श्रवण करने का सुअवसर प्राप्त होगा। यह हमारा सौभाग्य है, उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को इस आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया। कलश यात्रा के दौरान भिलाईवासियों द्वारा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर इसका स्वागत किया गया। शहर वासियों के द्वारा कलश यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सेंट्रल एवेन्यू पर एक छोर से दूसरे छोर केवल सर पर श्रीकलश धारण किये हुए महिलाएं और हर हर महादेव के जयकारे लगाते श्रद्धालु ही नजर आये। कलश यात्रा में महाराष्ट्र से आए ढोल ताशे आकर्षण का केंद्र रहे।
जीवन आनंद फाउण्डेशन के प्रमुख विनोद सिंह एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने भी पूरे कलश यात्रा के दौरान व्यवस्था संभाली, साथ ही साथ सभी स्वयंसेवकों व कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया। श्री पाण्डेय ने इस भव्य कलश यात्रा में सहभागिता देने वाले समस्तजनों का आभार जताया। साथ ही समस्त भिलाईवासियों से आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की। यात्रा में समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने, प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर, जिलाध्यक्ष सेवकराम साहू, तेजबहादुर सिंह, लालचंद मौर्य, अजय पाठक,भोजराज सिन्हा, महेश वर्मा, मेवालाल यादव, जोगिंदर शर्मा, बंटी पाण्डेय, पीयूष मिश्रा, श्यामसुंदर राव, श्रीमती वीणा चंद्राकर, श्रीमती गिरीजा बंछोर, श्रीमती स्मिता दोड़के, श्रीमती ईश्वरी नेताम, श्रीमती सरिता बघेल, प्रकाश यादव, यश सिंह, श्रीनिवास राव, आदित्य टोपा, संदीप तिवारी, नील मानिकपुरी, शंकर केडिया, रोहित तिवारी, यशवंत राजपूत, अरूण सिंह, अविनाश प्रधान, प्रतीक सिंह, डिम्पी सिंह आदि सहित हजारों की संख्या में शहर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
24 अप्रैल को पंडित प्रदीप मिश्रा जी का होगा भिलाई आगमन, समिति द्वारा किया जायेगा भव्य स्वागत
जीवन आनंद फाउण्डेशन एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के तहत श्री एकांतेश्वर महादेव की कथा का वाचन करने अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन 24 अप्रैल को भिलाई हो रहा है। पंडित श्री मिश्रा 24 अप्रैल की संध्या 7 बजे रायपुर से भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां से वे केनाल रोड, नंदिनी रोड होते हुए छावनी चौक से हाउसिंग बोर्ड, कालीबाड़ी चौके होते हुए एकता चौक पहुंचेंगे। आयोजन समिति द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा।