रूंगटा पब्लिक स्कूल में ‘रूंगटा क्रिकेट अकादमी’ का भव्य उ‌द्घाटन


शिक्षा के क्षेत्र में झंडा गाड़ने के बाद खेल के क्षेत्र में एवं टैलेंटेड बच्चों को उभरने के उद्देश्य से इस अकादमी का उद्घाटन किया जा रहा है जिसमें बच्चों को निखर कर जिला स्तर, राज्य स्तर, वह देश स्तर के खिलाड़ि बनाने के उद्देश्य से ही एवं उनके सुनहरे भविष्य को संवारने के उद्देश्य से ही रुंगटा क्रिकेट अकादमी किया गया है
सजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्‌यूशस (SRGI) के तत्वावधान में सचालित रुगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई में आगामी 1 दिसबर 2024 को रुंगटा क्रिकेट अकादमी’ का भव्य उद्‌द्घाटन किया जाएगा। यह कार्यक्रम दक्षिण अफ्रीका के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी  जोटी रोड्स के कर कमलों द्वारा संपन्न होगा। आज पत्र वार्ता के माध्यम से संजय रुंगटा ने जानकारी दी उनके साथ उपस्थित थे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान, इंडस्ट्रियलिस्ट विजय गुप्ता एवं समाज सेवक, रुंगटा स्कूल के प्रिंसिपल विजय सर, एवं रुंगटा स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी

यह क्रिकेट अकादमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी (GCCA के संस्थापक)  राजेश चौहान के सहयोग से संचालित होगी।

एस आर जी आई (SRGI), यानी संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्‌यूशंस छत्तीसगढ़ राज्य का एक मात्र प्रमुख शैक्षिक संस्थान हैं, जहाँ सदैव शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता, नवाचार और उत्कृष्टता को प्रधानता दी जाती हैं। सामाजिजिम्मेदारी और छात्रों के समय विकास के प्रति अपने समर्पण के कारण, SRGI ने एक आदर्श शैक्षिक संस्था के रूप में हमेशा अपनी विशिष्ट पहचान बनाई हैं।

एस आर जी आई (SRGI), के अध्यक्ष श्री संजय रुंगटा ने इस अकादमी के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा. “इसकी स्थापना एक मजबूत दृष्टिकोण और उद्देश्य के साथ की जा रही है रुंगटा क्रिकेट अकादमी का उ‌द्देश्य छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के खेल कौशल को निखारना और नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है, जहाँ वे क्रिकेट खेल की बारीकियों को सीख सकें, साथ ही अपने व्यक्तित्व का भी विकास कर सकें। इसके लिए अब बच्चों को दूर जाने की ज़रूरत नहीं होगी। अकादमी में बच्चों को तकनीकी, शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए पेशेवर कोचों की टीम काम करेगी। इस अकादमी में क्रिकेट के विभिन्न पहलुओं जैसे बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग, फिटनेस ट्रेनिंग, और मानसिक कौशल पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

माननीय श्री राजेश चौहान ने भी इस मौके पर यह स्पष्ट किया, कि इस तरह की क्रिकेट अकादमी न केवल खेल के प्रति वि‌द्यार्थियों का उत्साह बढ़ाएगी, बल्कि क्रिकेट खिलाड़ियों को सर्वोतम प्रशिक्षण प्रदान करेगी, जिससबै राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मचो पर अपना नाम कमा सकें।
संजय रुंगटा जी ने कहा कि हम अपने स्कूल के बच्चों को पढ़ाई के साथ-सा द खेल में भी आगे बढ़ता देखना चाहते हैं पत्रकार के पूछे जाने पर की इस अकादमी में आपके स्कूल के अलावा और भी कोई बच्चे आ सकते हैं क्या इस स्पष्ट करते हुए संजय रुंगटा जी ने कहा कि टैलेंटेड बच्चों के लिए मैं बैठा हूं एवं अन्य बच्चों को इस अकादमी में कुछ फीस देना है या नहीं इस पर अभी वर्तमान में कुछ तय नहीं है मगर स्कूल के बच्चों को पूरा फ्री में इस अकादमी में खेलने का अवसर एवं सीखने का अवसर प्राप्त होगा इंडस्ट्रियलिस्ट विजय गुप्ता सर ने भी कहा की टैलेंट को रोक नहीं जा सकता वह उभर कर आ ही जाता है ऐसे बच्चों के साथ हम सदा है

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *