भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा लगातार 40वें वर्ष श्रीरामनवमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस पावन आयोजन की पूर्व समिति द्वारा 23 मार्च, रविवार को ध्वजवाहकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सेक्टर-02, बीएसएनएल चौक के समीप गणेश पूजा मंच में संपन्न होगा, जहां विभिन्न प्रखण्डों के अंतर्गत मंदिरों एवं पूजा स्थलों से ध्वज लेकर चलने वाले ध्वजवाहकों को समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा।








कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीराम जन्मोत्सव समिति के संरक्षक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त समिति के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, एवं रामभक्तों की विशाल उपस्थिति भी इस गरिमामय आयोजन की शोभा बढ़ाएगी। श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति ने सदैव भगवान श्रीराम के आदर्शों को समाज तक पहुँचाने के साथ-साथ जनहित में सक्रिय भूमिका निभाई है। इसी क्रम में, हर वर्ष प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में रामभक्त ध्वजवाहक भगवा ध्वज लहराकर शोभा बढ़ाते हैं। समिति द्वारा इस वर्ष भी इन सभी ध्वजवाहकों का सम्मान किया जा रहा है, जो अपनी श्रद्धा और भक्ति से इस पावन आयोजन को दिव्य स्वरूप प्रदान करते हैं।