भिलाई-एमजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 6 भिलाई द्वारा अनाज प्रतियोगिता आयोजन किया गया कक्षा आठवीं के विद्यार्थी ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया एवं रचनात्मक एवं कलात्मक कल का प्रदर्शन किया मुख्य अतिथि के रूप में फादर रेवरेन साजी एम बेबी, अतिथि के रूप में के सी मैथ्यू एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित थे
बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के अनाजों का उपयोग करके भारतीय स्मारक ऑन को अनाज द्वारा तैयार किया गया जिसमें प्रमुखता से ताज महल, लाल किला, जंतर मंतर, कोणार्क टेंपल, लोटस मंदिर, स्वर्ण मंदिर मैसूर पैलेस, हवा महल, चारमीनार हैदराबाद, बच्चों के इस कला को देखकर सभी के आंख फटे के फटे रह गए सभी ने इस कला का सम्मान किया एवं बच्चों को बधाई दी