पर्यावरण संरक्षण और नेट ज़ीरो एमिशन की दिशा में सरकार की बड़ी पहल


मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में नगरीय ठोस अपशिष्ट से कंप्रेस्ड बायोगैस उत्पादन के लिए प्रदेश के 6 नगर निगमों ने किया MOU.


मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी संस्थाओं को इस विशेष समझौते के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, “यह कदम स्वच्छता, ऊर्जा उत्पादन और सतत विकास के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान दिलाएगा।”

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण, गेल इंडिया लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम के मध्य त्रिपक्षीय एमओयू किया गया।
अंबिकापुर, रायगढ़, कोरबा के साथ CBDA और GAIL INDIA तथा बिलासपुर, धमतरी और राजनांदगांव के साथ CBDA और BPCL का इस संबंध में समझौता हुआ।
एमओयू के माध्यम से 350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास से जैव ईंधन बनाया जाएगा। अनुमान है कि 06 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का उत्पादन होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *