रायपुर : छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के मतदान के बाद कांग्रेस और भाजपा अपनी अपनी सरकार लाने का दावा कर रहे है, राजीव भवन में भी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने बैठक लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों से चुनाव परिणाम को लेकर दो दिनों तक मंथन किया चुनावी मंथन को लेकर दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार आने वाली है मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला आला कमान तय करेगा।
उन्होंने कहा कि, 90 विधानसभा सीटों के 958 के प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीन में कैद है और इवीएम मशीने स्ट्रांग रूम में तीन लेयर की सुरक्षा में कैद है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी सरकार प्रदेश में बनाने का दावा कर रहे है। वहीं कितने सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीतेंगे इसको लेकर कांग्रेस राजीव भवन में मंथन चला चुनावी मंथन को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा की पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार दोबारा बन रही है।