Beer Price : अगर आप भी बीयर पीने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. गर्मियों में अक्सर बीयर की खपत बढ़ जाती है, जिसके चलते कई बार आपका फेवरेट ब्रांड बाजार में नहीं मिल पाता है. लेकिन अब आपको निराश होने की जरुरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार गर्मियों में आपको बीयर बहुत ही सस्ते दामों पर मिल जाएगी. दरअसल, अब ब्रिटेन की बीयर ब्रांड्स भारत में पहले के मुकाबले काफी सस्ती मिलेंगी. भारत और ब्रिटेन के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते के बाद ब्रिटेन की बीयर पर टैक्स में 75 प्रतिशत की कमी की गई है.









ऐसे में भारत में ब्रिटिश बीयर ब्रांड्स काफी सस्ती मिलेगी. ब्रिटेन की बीयर के मुकाबले वहां की स्कॉच और व्हिस्की पर भी टैक्स कम किया गया है. ऐसे में यह भी भारत में सस्ती हो जाएंगी. ऐसे में जो ब्रिटिश बीयर के ब्रांड्स 200 रुपए में मिलते थे वो अब 50 रुपए के हो जाएंगे.