रायपुर। Good News : छत्तीसगढ़ के बिजली कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिजली कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया गया है। महंगाई भत्ता अब बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है। राज्य बिजली वितरण कंपनी की ओर से जारी आदेश में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी की है
बिजली कर्मचारियों को बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ता 1 जनवरी, 2023 से मिलेगा। अप्रैल में मिलने वाले वेतन में यह बढ़ोत्तरी होगी। एरियर्स का भुगतान हर तीन महीने में किया जाएगा। जो अप्रैल से जून के वेतन साथ दिया जाएगा।