जूस के टेट्रा पैक में छिपाकर ले जा रहा था ढाई करोड़ का सोना…तरीका देख अधिकारियों के उड़े होश


नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सख्ती के बावजूद भी सोने की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. एयरपोर्ट पर एक बार फिर करीब ढाई करोड़ का सोना जब्त किया गया है, जिसकी स्मगलिंग बैंकॉक से की गई थी. आरोपी को कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि ये सोना जूस के टेट्रा पैक से निकाला गया है.


क्या है पूरा मामला

दरअसल, आरोपी को उस दौरान पकड़ा गया जब वो बैंकॉक की फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा. कस्टम विभाग की जांच में सामने आया कि शख्स ने अपने बैग में ढाई करोड़ का सोना छिपा रखा है. अधिकारियों के उस दौरान होश उड़ गए जब शख्स के बैग से सोना निकाला गया. शख्स ने बड़े ही शातिर तरीके से बैग में सोना छिपा रखा था. अगर बैग में सामान्य तरीके से सोना रखा होता तो इसमें कोई चौंकाने वाली बात न होती, लेकिन बैग में रखे जूस के टेट्रा पैक से ये सोना निकाला गया.

अधिकारियों ने कैसे निकाला सोना

इतना ही नहीं जब जूस के टेट्रा पैक को खोला गया तो उसमें भी छोटे-छोटे पैकेट्स में सोने के बिस्किट रखे हुए थे. अधिकारियों ने पहले जूस के पैक को काटा फिर उसमें से सोना निकाला. अधिकारी भी इस पूरे कारनामे को देखकर दंग रह गए.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *