“दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की खिलाड़ियों की भागीदारी से भारतीय रेलवे की टीम ने जीता स्वर्ण पदक”
रायपुर – 26 मई 2025
गोरखपुर में 23 से 26 मई 2025 तक आयोजित 36वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप में इंडियन रेलवे की महिला टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। फाइनल मुकाबले में रेलवे टीम ने उत्तर प्रदेश को रोमांचक संघर्ष में 16-14 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की ।
भारतीय रेलवे की इस स्वर्ण पदक विजेता टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की प्रतिभाशाली खिलाड़ियों (1) निकी – टेकनीशियन-III, मेकेनिकल विभाग, दुर्ग, (2) सुरक्षा – टेकनीशियन-III, मेकेनिकल विभाग,रायपुर (3) गौरव – टेकनीशियन-III, मेकेनिकल विभाग,रायपुर (4) काजल – टेकनीशियन-III, मेकेनिकल विभाग,रायपुर (5) मीनू – टेकनीशियन-III, इलेक्ट्रिकल विभाग,रायपुर (6) पंकज सांगवान – टेकनीशियन-III, मेकेनिकल विभाग, दुर्ग की भागीदारी रही ।
खास तौर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की खिलाड़ी निकी ने इस प्रतियोगिता में अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 5 गोल किए और ‘बेस्ट प्लेयर’ का सम्मान प्राप्त किया ।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ही खिलाड़ी आरती यादव, टेकनीशियन-III, मेकेनिकल विभाग,रायपुर ने उत्तर प्रदेश टीम की ओर से खेलते हुए उन्हें रजत पदक दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर श्री तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेलसंघ से जुड़े अधिकारियों ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
**** ********