नई दिल्ली: उतर प्रदेश के बलिया जिले से प्रेम संबंध का अनोखा मामला सामने आ रहा है. यहां बलिया जिले में रहने वाली लड़की को रेलवे पुलिस के जवान विकास कुमार से प्यार हो गया. दोनों को सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर प्यार हो गया.
लड़की इसके बाद बलिया के रेलवे थाना पहुँच गई. रेलवे के एसपी कुमार आशीष ने एक पहल की और पुलिस एसोसिएशन के सहयोग से थाना परिसर में स्थित मंदिर में जोड़े की शादी करा दी. सोशल मीडिया पर इन दोनों की प्रेम कहानी तेजी से वायरल हो रही है.
इस मामले पर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि. दोनों के प्यार को देखते हुए रेल एसपी के आदेश पर रेल सिपाही यूनियन के अधिकारियों ने शादी का इंतजाम किया. इसके बाद लड़की की शादी रेल थाने में विकास कुमार से करवाई गई. बीते शुक्रवार को कोर्ट में भी इस प्रेमी जोड़े की शादी विधि विधान से कराई गई.