रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक आज 11 बजे से होगी। इस सदन में बचे 8 एजेंडों पर चर्चा की जाएगी। वहीं आज भी इस सामान्य सभा के दौरान विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरते नजर आएगा। इससे पहले 4 अक्टूबर को आयोजित की गई सभा में भाजपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया था।
इस सामान्य सभा की बैठक में आज टिकरापारा के पास स्थित नरैया तालाब में सौंदर्यीकरण करने के लिए 10 करोड़ का प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले यह प्रस्ताव मेयर इन काउंसिल की बैठक में पास हो गया है। वहीं खम्हारडीह में नई पानी टंकी बनाने और स्वीपिंग मशीन से सफाई का दायरा बढ़ाने संबंधी एजेंडे पर चर्चा होगी।
खर्च का हिसाब-किताब मांगने की तैयारी
नरैया तालाब के मामले में भाजपा पार्षद दल मेयर इन काउंसिल से अब तक किए गए खर्च का हिसाब-किताब मांगने की तैयारी के साथ उतरेगा। नरैया तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर 10 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
इसमें तालाब के चारों ओर इंटरनल पाथवे, बच्चों के लिए टॉय ट्रेन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम ड्रिप एरिगेशन, म्यूजिकल फाउंटेन और तालाब सफाई का कार्य इसमें शामिल है। इस तालाब में सौंदर्याकरण को लेकर पिछले दो दशक में काफी खर्च हो चुके हैं। सामने और पीछे के तालाब की स्थिति दयनीय है। पिछली सरकार में भी इस पर खर्च हुए थे। फिर से खर्च की तैयारी की जा रही है। इस विषय पर लंबी चर्चा हो सकती है।
रोड स्वीपिंग मशीन का दायरा बढ़ाने पर चर्चा
रोड स्वीपिंग मशीन से सड़कों की सफाई का दायरा बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव लाया जा रहा है। नगर निगम ने साढ़े तीन साल पहले ग्लोबल गुज कंपनी को शहर की 85 किमी सड़क की सफाई का ठेका दिया है। 47 करोड़ में चार साल तक कंपनी को सड़कों की सफाई करनी है। अभी चार मशीनों से सड़कों की सफाई हो रही है। नगर निगम अब 66 किमी सड़कों की सफाई का काम कंपनी को देने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा खम्हारडीह में 2500 लीटर की पानी टंकी बनाने का प्रस्ताव है।