भिलाई :- दिनाँक 16 नवम्बर 2024 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) की महाप्रबंधक नीनू इत्त्येराह ने भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा कर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशकों से मुलाकात की। नीनू इत्त्येराह सर्वप्रथम संयंत्र के मेन गेट के निकट स्थित सुरक्षा उत्कृष्टता केन्द्र पहुंची, जहां उन्हें संयंत्र भ्रमण के दौरान आवश्यक सुरक्षा निर्देशों से अवगत कराया गया।
भिलाई इस्पात संयंत्र भ्रमण के दौरान महाप्रबंधक (एसईसीआर) नीनू इत्त्येराह ने संयंत्र की माॅडेक्स यूनिट ब्लास्ट फर्नेस-8 में हॉट मेटल उत्पादन और यूनिवर्सल रेल मिल में विश्व की सबसे लंबी 130 मीटर रेल की रोलिंग प्रक्रिया से अवगत हुई। तत्पश्चात इस्पात भवन में संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सर्विसेस) पी के सरकार के साथ बैठक में शामिल हुई।
संयंत्र भ्रमण के दौरान महाप्रबंधक (एसईसीआर) के साथ मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सर्विसेस) पी के सरकार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।