महिला से गैंगरेपः GRP अफसर बताकर झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम


अशोकनगर। शुक्रवार-शनिवार की रात मुंगावली स्टेशन पर 30 वर्षीय एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। दो युवकों ने अपने आपको जीआरपी अफसर बताते हुए महिला को झाड़ियों में ले जाकर रेप किया। इसके पहले पति के साथ मारपीट की है।


दरअसल पूरा मामला मुंगावली स्टेशन का है, जहां शुक्रवार रात जयपुर जाने के लिए दंपति जोधपुर- भोपाल ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचे थे। जोधपुर भोपाल ट्रेन निकल जाने के कारण अगली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी रात लगभग 11 बजे दो युवकों ने दंपति से स्टेशन पर बैठने का कारण पूछते हुए टिकट दिखाने की बात कही। इसके बाद महिला ने उन दोनों को वर्दी में नहीं होने की बात कहते हुए टिकट नहीं दिखाई। इसके बाद एक युवक महिला के पति को बड़े साहब से मिलवाने की बात कहते हुए वहां से ले गया। जबकि दूसरा युवक महिला को घसीट कर स्टेशन के पास झाड़ियां में ले गया, जहां उसके साथ रेप किया।

कुछ ही देर में दूसरा युवक भी आ गया और उसने भी रेप की वारदात को अंजाम दिया। महिला के मुताबिक एक बाइक की लाइट के कारण युवक झाड़ियों में छुप गए और महिला मौके का फायदा उठाकर भाग निकली। इसके बाद स्टेशन के बाहर आकर उसने हंड्रेड डायल पर फोन कर मामले की जानकारी दी। स्थानीय पुलिस की मदद से अशोकनगर जीआरपी में शनिवार को रेप का मामला दर्ज किया है। घटना को गंभीर मानते हुए जीआरपी डीएसपी राजेंद्र कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। मामले में दो अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। जानकारी जे एल अहिरवार, थाना प्रभारी,जीआरपी ने दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *