रायपुर । पुलिस ने गणेश विसर्जन और झांकी को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन से निगरानी करेगी। वहीं गणेशोत्सव समितियों को एक अक्टूबर तक प्रतिमा विसर्जन करने के लिए कहा गया है। राजधानी में 30 सितंबर को गणेश विसर्जन झांकी निकलेगी।








रोकने के लिए सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। पुलिस झांकी निकलने के तीन से चार दिन पहले बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर धरपकड़ तेज करेगी.। सभी थानों में शाम को अपराधियों को हाजिरी के लिए बुलाया जा रहा है।
तीन साल से अपराध में लिप्त गुंडे बदमाशों की सूची तैयार की गई है। इसमें चाकूबाजी करने से लेकर मारपीट की घटनाओं में शामिल रहने वाले बदमाशों के अलावा मादक पदार्थों की अवैध कारोबार करने वाले बदमाशों के नाम शामिल है।
गणेश विसर्जन के दौरान निकलने वाली झांकियों की वजह से सड़कों में पैदल चलना मुश्किल होता है, ऐसी स्थिति में पुलिस को पेट्रोलिंग करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस की अलग-अलग टीम जिन रास्तों से होकर झांकी निकलेंगी। उन रास्तों को जोड़ने वाली गलियों में पुलिस बाइक से पेट्रोलिंग करेगी।
- गणेश विसर्जन में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। पुलिस की प्राथमिकता तीन साल से लगातार जो अपराध में सक्रिय रहे हैं, उनकी धरपकड़ की जा रही है। इसके साथ ही गणेश विसर्जन करने के दौरान हुड़दंग फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- लखन पटले, एएसपी, सिटी