रायपुर। गदर 2 फेम 5 सितंबर को राजधानी रायपुर आ रही है। राजधानी में आयोजित आर्ट, लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल आयोजन 3 सितंबर से 5 सिंतबर तक होना है। कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ की संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग कर रही है। फिल्म फेस्टिवल का यह दूसरा साल माना जा रहा है। फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर कुणाल शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम समापन के आखिरी दिन (5 सितंबर) को गदर 2 की अभिनेत्री अमीषा पटेल आएगी। इस दौरान समापन के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उपस्थित रहेंगे।
कुणाल शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और संवारने और सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से सराहनीय पहल किया जा रहा है। सरकार के इस सराहनीय कदम से प्रदेश के स्थानीय कलाकरों को बॉलीवुड में काम मिलने में मदद मिल रहा है। शुक्ला ने बताया कि, सरकार के इस कदम से आने वाले दिनों में कलाकरों को फिल्म जगत में काम करने का अवसर मिलेगा।