कॉमर्स ले कर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक विशेष सेमीनार का आयोजन डॉ. संतोष राय
इंस्टीट्यूट द्वारा किया जा रहा हैं। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कॉमर्स एवं मैनेजमैंट गुरू डॉ. संतोष
राय ने बताया कि XIth, XIIth में कॉमर्स ले कर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा उनके पालकों को
कॉमर्स में उनके भविष्य को लेकर जितनी चिंताएँ होती हैं उन सभी का निवारण इस सेमीनार में
किया जाएगा। सेमीनार की खास बातों के बारे में आगे उन्होने बताया कि छात्र-छात्राएँ XIth, XIIth
में कॉमर्स विषय के साथ कौन से विकल्प मौजूद हैं तथा XIth, XIIth, कर चुके छात्र-छात्राएँ के
लिए कौन से विकल्प श्रेष्ठ हैं। कॉमर्स लेकर जो छात्र सी.ए./ सी.एस. सी.एम.ए./ सी.यू.ई.टी/ क्लैट/
एम.बी.ए आदि को लेकर चिंतित हैं उनके सभी प्रश्नों के जवाब इस सेमीनार में उन्हें मिलेंगे। साथ
ही टॉपर सीनियर्स से रूबरू हो कर अपने सवाल पूछने का भी मौका युवा छात्रों के पास होगा।
इसके बाद अपने मन में उठने वाले शंकाओं के समाधान के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी बातों
पर भी सवाल जवाब तथा उनके विचार जानने का एक विशेष भाग होगा। इस सेमीनार मे कॉमर्स
के सभी छात्र-छात्राओं को अपने पालको के साथ आमंत्रित करते हुए डॉ. संतोष राय ने बताया कि
सेमीनार 7 अप्रैल, दिन रविवार को होटल अमित पार्क, सुपेला भिलाई सुबह 11:30 बजे से रखा
गया हैं जिसमें प्रवेश के लिए पास संस्था के कार्यालय 196, जोनल मार्केट सेक्टर-10 में उपलब्ध
हैं। कॉमर्स के क्षेत्र में अग्रणी संस्था में आज छ.ग. के विभिन्न क्षेत्रो एवं मध्यप्रदेश, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश,
पश्चिम बंगाल के छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत् हैं। संस्था में आज डॉ. मिट्टू, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए.
केतन ठक्कर, डॉ. पियूष जोशी, सी.एम.ए. अदिति गंगवानी, सी.ए. दिव्या रत्नानी, मिस अविनाश कौर,
डॉ. अमित श्रीवास्ताव, इंजीनीयर अमित बॉफना, सी.ए. विक्रांत रघुवंशी जैसी सशक्त टीम हैं। जो छात्रों
को मार्गदर्शित करती हैं।
CA, CMA, CS, XIth, XIIth की वैच में प्रवेश प्रारंभ हैं। Class XI की नई बैंच 11 अप्रैल से
प्रारंभ हो रही हैं।