रायपुर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर में 52 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। घटना में बैंक के शाखा प्रबंधक शरद चंद गांगने बैंक के ही तीन कर्मचारियों के खिलाफ मौदहापारा थाने में FIR करवाई है। मामला वर्ष 2017 से 2021 के बीच का है।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर में 52 लाख की धोखाधड़ी करने वाली तीनों कर्मचारियों के खिलाफ मौदहापारा थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। इन कर्मचारियों ने मिलकर खातेदारों के एफडी के ब्याज में सेंध लगाकर करीब दो करोड़ से ज्यादा की रकम निकाली है। इनमें से 52 लाख के गबन की तो पुष्टि भी हो गई है। बताया जा रहा है कि 38 लाख की रिकवरी भी हो चुकी है।आरोपियों द्वारा थोड़ी-थोड़ी रकम निकाला जाता था ताकि नकद कम नजर न आए और किसी को शक भी न हो। इसके चलते पांच वर्षों में धीरे-धीरे घोटाला करते रहे। आरोपी चंद्रशेखर डग्गर, संजय कुमार शर्मा व अरूण कुमार बैसवाड़े है, जो कनिष्ठ लिपिक, पूर्व सहायक लेखापाल और सहायक लेखापाद के पद पर है।