छत्तीसगढ़ कैडर के चार सीनियर आईपीएस अधिकारी केंद्र में हुए आईजी इंपैनल… देखें नाम


रायपुर। केंद्र सरकार की अपॉइंटमेंट कमेटी ने छत्तीसगढ़ के चार आईपीएस अधिकारियों को आईजी और उसके समकक्ष पद के लिए इंपैनल किया है। चारों आईपीएस 2004 बैच के हैं। अपॉइंटमेंट कमेटी ने देशभर के 41 आईपीएस अधिकारियों को इंपैनलमेंट किया है। इनमें छत्तीसगढ़ से अजय यादव, संजीव शुक्ला, नेहा चंपावत और अभिषेक पाठक शामिल हैं। इनमें अजय यादव आईजी इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।


वहीं संजीव शुक्ला पीएचक्यू में आईजी सीआईडी होने के साथ चिटफंड अपराध की जांच और हितग्राहियों को रुपए लौटाने वाली सरकार के अभियान के नोडल अधिकारी हैं। नेहा गृह विभाग की पहली महिला स्पेशल सेक्रेटरी हैं, और अभिषेक पाठक वर्तमान में सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *