कृष्णा पब्लिक स्कूल, नेहरू नगर में चार दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर-2 बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 का समापन


भिलाई – कृष्णा पब्लिक स्कूल, नेहरू नगर, भिलाई में चार दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर-2 बैडमिंटन प्रतियोगिता अंडर 14, 17, 19 का राज्य स्तरीय आगाज 05 सितम्बर 2024 को हुआ, जिसका समापन 8 सितम्बर को बड़े ही जोश एवं उत्साह के साथ हुआ। इस चार दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ के 65 स्कूल एवं उडीसा से 26 तथा वेस्ट बंगाल के 22 स्कूलों के विभिन्न आयुवर्ग 14, 17, 19 के 1000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में टीम मैनेजर, मैच रैफरी एवं राष्ट्र स्तरीय पर्यवेक्षक ने अपनी सहभागिता दी। सभी प्रतिभागी अत्यंत जोश एवं उत्साह के साथ नजर आये यहाँ शामिल हुए प्रतिभागियों ने चुनौती को स्वीकार करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस आयोजन के समर्थन में भारी भीड़ उमडी और बैडमिंटन के हर शॉट के पश्चात पूरा कोट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सभी दर्शकों को भी प्रतिभा के अद्भूत प्रदर्शन का प्रत्यक्ष अनुभव हुआ।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिव्यांग श्री श्रीमंत झा नेशनल आर्म रेसलिंग के विजेता खिलाड़ी उपस्थित थे।

टूर्नामेंट के प्रथम दिवस 05 सितंबर से 08 सितंबर 2024 तक विभिन्न टीमों का यह मैच कृष्णा पब्लिक स्कूल, नेहरू नगर, भिलाई जूही बैडमिंटन एकेडमी नेहरू नगर एवं एन.वी.बी. ए. हुडको में संपन्न हुआ। इसमें अंडर 14, 17, 19 के प्रतिभागी पूरे जोश एवं उत्साह के साथ शामिल हुए। क्वार्टर फाइनल में तीनो आयु वर्ग समूह छात्रों की 24 टीमें तथा छात्राओं की 24 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें से सेमी फाइनल में छात्रों की 12 टीमें और छात्राओं की 12 टीमें पहुँची। तत्पश्चात फाइनल मैच खेला गया।

कार्यक्रम के समापन समारोह में निर्णायकों के घोषित परिणामों के अनुसार अंडर 14 छात्रों

में दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर (छ.ग.) टीम के शाश्वत श्री मिश्रा, श्रेयांश मिस्त्री, अभिमन्यु

सिंग, हिमांशु राम विजेता रहे और रनर विजेता रहे दिल्ली पब्लिक स्कूल, दमनजोड

कोरापुर (उड़ीसा) के मो. आरिज रजा, कृष्ण कुमार शुक्ला, शिक्षक जहीस, नितेश

पटनायक ।

अंडर 14 छात्राओं में एडमस वर्ल्ड स्कूल (वेस्ट बंगाल) की विजेता रहीं आरोही दत्ता, आशिनि दास तथा रनर विजेता रहीं हेमशीला मॉडल स्कूल दुर्गापूर, वेस्ट बंगाल से प्रतिक ए पान, रिशिता मंडल।अंडर 17 छात्रों में एडमस वर्ल्ड स्कूल (वेस्ट बंगाल) विजेता रहे और दिल्ली पब्लिक स्कूल, भिलाई (छ.ग.) रनर विजेता रहे। इन छात्रों में आदित्य ब्रम्हा, अजान विश्वास श्री स्वदीप मायुख दास, गर्विन कंसल, ध्सनित वर्मा, नमन और कुशाग्र विजयी रहे।

अंडर 17 छात्राओं में एडमस वर्ल्ड स्कूल (वेस्ट बंगाल) विजेता रहीं अन्विक्षो पॉल, आयुषी मोदक। वाओड्रिज इंटरनेशनल स्कूल (वेस्ट बंगाल) की छात्रा अनार्जिता व रितिका दास रनर विजेता रहीं।

अंडर 19 छात्रों में एडमस वर्ल्ड स्कूल (वेस्ट बंगाल) के रूपम, रिशी, नीलंभरा, अर्निबन विजेता रहे। रनर विजेता रहे स्वराज बंदोपाध्याय, अयर्श मौलिक एवं रजित सिन्हा ।

अंडर 19 छात्राओं में श्री शंकरा विजेता रहीं। रनर विजेता रहीं विद्याालय भिलाई (छ.ग.) के तनिशा दर्शाना, गौरी एस. नेहा लेजिवार, हिमाद्री शाह, तिशा मलखानी।

इस समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों व आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने बेहतर प्रदर्शन किया खेल में हार-जीत होती रहती है। मैं हारे हुए विद्यार्थियों से कहता हूँ कि इस हार से निराश ना हों बल्कि उत्साह व जोश के साथ निरंतर अभ्यास के द्वारा आगे बढ़ें।

इस अवसर पर संस्था के चेयरमेन श्री एम.एम. त्रिपाठी, वाइस चेयरमेन श्री आनंद कुमार त्रिपाठी, सचिव श्री प्रमोद कुमार त्रिपाठी, डायरेक्टर श्री आलोक त्रिपाठी, प्राचार्या श्रीमती सविता त्रिपाठी, उपप्राचार्या श्रीमती रीता थॉमस तथा अन्य गणमान्य अतिथि एवं शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

मंच संचालन में श्रीमती स्वाति जॉन, श्रीमती सुनीता त्रिपाठी का योगदान सराहनीय रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीड़ा शिक्षक उत्पल कारफा, दीपक गुप्ता, उमेश बघेल, सुधीर जोशी, सरला गुप्ता, स्वाति सोनी, सौम्या पाण्डा, विनीता नवघरे एवं शुभम त्रिपाठी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *