बेलगावी । कर्नाटक के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री डी.बी. इनामदार का मंगलवार को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। नप्पागौडा बसनगौड़ा इनामदार कई बीमारियों से पीड़ित थे। उन्हें फेफड़े और लीवर की बीमारियों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने कई बार कित्तूर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और कांग्रेस सरकार में मंत्री के रूप में भी काम किया। इनामदार आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कित्तूर सीट से टिकट के दावेदार थे। हालांकि, पार्टी ने अंतिम समय में उन्हें टिकट देने से इंकार कर दिया था।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, भगवान उनके समर्थकों और परिवार को उनके शोक के दर्द को सहन करने की शक्ति दें।