राजनंदगांव। Mission 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार 13 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। आगामी 16 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनंदगांव से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के माध्यम से बीजेपी अपनी ताकत भी दिखाने वाली है, इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित भी मौजूद रहेंगे।
: बता दें कि अमित शाह 16 अक्टूबर छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे पूर्व सीएम की नामांकन रैली में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव से प्रत्याशी है। इस दौरान डोंगरगढ़, डोंगरगांव और खुज्जी के प्रत्याशी भी नामांकन भरेंगे। नामाकंन पत्र भरने के लिए स्टेट स्कूल मैदान में 20 हजार से ज्यादा भीड़ जुटाने का टारगेट रखा गया है।