रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश का कार्यकारिणी की बैठक राजीव भवन में होगी। बैठक दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू होगी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे। साथ ही कांग्रेस के सह प्रभारी समेत कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित होंगे। बैठक में आगामी रणनीतियों को लेकर चर्चा होगी।








एआईसीसी सोशल मीडिया विभाग की चेयरपर्सन व राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत मीडिया भी आज रायपुर पहुंची हैं। इस दौरान सुप्रिया श्रीनेत प्रेसवार्ता को संबोधित करेगी। प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता प्रेसवार्ता में मौजूद होंगे। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर जानकारी दे सकती है। वक्फ कानून पर भी चर्चा संभावित है।