दुर्ग। लोकसभा चुनाव के मध्य नजर रखते हुए केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया गया आज जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित हुए पूर्व प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकसभा चुनाव को लेकर दुर्ग स्थित राजीव भवन में कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन और लोकसभा स्तरीय “कार्यकर्ता सम्मेलन” में मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहे। सम्मेलन में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू, पूर्व केबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार, विधायक देवेंद्र यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे, अरुण वोरा, बीडी कुरैशी, शंकर लाल ताम्रकार सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
सम्मेलन में पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है। यह चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में देश को एक मजबूत सशक्त व स्थायी सरकार देगा। इसके लिए जरूरी है कि हम एकजुट होकर कांग्रेस को जिताएं और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएं। सभी कांग्रेस कार्यकर्ता इस बात का संकल्प लेकर चुनावी अभियान में जुट जाएं।